भाजपा विधायक के मामा की दिन निकलते ही गोली मारकर हत्या




Listen to this article

संजीव शर्मा
गाजियाबाद। गाजियाबाद जिले के सिहानी गेट थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह अज्ञात बदमाशों ने लोहिया नगर में मॉर्निंग वॉक पर निकले ठेकेदार नरेश त्यागी की गोली मारकर हत्या कर दी। ठेकेदार नरेश त्यागी भाजपा विधायक अजीत पाल त्यागी के मामा थे। सुबह हुई इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावारों की तलाश शुरू कर दी।
बताया जा रहा है ​नरेश त्यागी पीडब्ल्यूडी और आरईइस विभाग आदि में ठेकेदारी करते थे। सुबह करीब 5.30 बजे वह जदयू महासचिव केसी त्यागी के आवास के सामने बने पार्क में घूमने जा रहे थे। बताया जा रहा है ​कि इसी दौरान वहां स्कूटी सवार अज्ञात बदमाश पहुंचे और उन पर ताबड़तोड़ गोली बरसा दी। जान बचाने के लिए नरेश त्यागी काफी दूर तक भागे लेकिन बदमाशों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा, जब वह जमीन पर गिर गए तब भी उनके सिर में गोली मारी गई। इस घटना में नरेश त्यागी की मौके पर ही मौत हो गई। ठेकेदार नरेश त्यागी मूल रूप से मुरादनगर थाना क्षेत्र के गांव सारा के रहने वाले थे। घटना की सूचना मिलने पर गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बदमाशों का पता लगाने के लिए चार टीमों का गठन किया है। एसएसपी का कहना है कि घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा।