परिवार के पालन पोषण के लिए स्मैक का करने लगा अवैध धंधा




Listen to this article

कनखल थाना पुलिस ने पकड़े चोरी की योजना बनाते हुए दो युवक
गगन नामदेव
हरिद्वार। भगवानपुर थाना पुलिस ने 16.7 ग्राम अवैध स्मैक के साथ आरोपी इरशाद निवासी सिरचंदी थाना भगवानपुर को पकड़ लिया। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि आरोपी बच्चों के साथ परिवार के पालन पोषण करने के लिए स्मैक बेचने लगा। उन्होंने बताया​ कि स्मैक की बाजार कीमत डेढ़ लाख रुपये से अधिक है।
वहीं दूसरी ओर थाना कनखल पुलिस ने चोरी करने की फिराक में घूम रहे दो युवकों को गिरफृतार किया है। आरेापी आनंदधाम कॉलोनी राजा गार्डन से पकड़ लिए। जिसमें जावेद और जेनुल निवासी ग्राम रणसुरा थाना लक्सर को पकड़ लिया। कनखल थाना प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपियों के पास से लोहा काटने की ब्लेड आदि सामान बरामद हुआ।