हरिद्वार में कोरोना के 51 मरीजों के आए मामले




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार जिले में कोरोनों के मरीजों का आना थम नहीं रहा है। रविवार को जारी हुई रिपोर्ट में 51 लोगों में सक्रमण की पुष्टि हुई।
सीएमओ डा एसके झा ने बताया कि कोरोना के 51 मरीजों के मामले सामने आए। स्वथ्य होने पर 9 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। कोविड केयर सेंटरों में अब 85 मरीज भर्ती हो गए है। मरीजों के मामले सामने आने पर 2884 लोगों के सैंपल भरे गए। जनपद में कोरोना के संक्रमित मरीजों के मामले 10135 हो गए है। जनपद में 169280 लोगों के सैंपल भरे जा चुके है। इनमें से 157085 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जिले में अब 12414 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जिले में अब 4 एक्टिव पाबंद जोन रह गए है। मरीजों में हरिद्वार शहरी क्षेेत्र से 14, बहादराबाद से 5, नारसन से 4, रुड़की से 15, अन्य जिले या राज्य के 9 मरीजों के मामले सामने आए।