नवीन चौहान
हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के गांव में सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ तो ग्रामीणों ने ढोल बजवाकर विधायक का स्वागत किया। गांव की जनता में उत्साह रहा।
रविवार को भाजपा के विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने ग्राम अम्बूवाला में मुख्य मार्ग निर्माण कार्य का उदघाटन किया। विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि सड़कों के निर्माण लगातार जारी है। उन्होंने निर्माणदायी संस्था और ठेकेदार को चेतावनी दी कि सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही और गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों को कोरोना के प्रति सचेत रहने के साथ अटल स्वास्थ्य योजना की जानकारी दी। उन्होंने किसानों से धान की फसल की बिक्री और गेहूं की बुआई के बारे में जानकारी ली।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष विकास कुमार, अर्जुन चौहान, दिनेश चौहान, राजकुमार चौधरी, बृजेश धीमान,लोकेश कुमार, जगराम चौहान, जाहिद अली, कुंदन कुमार, अनिल चौहान, अंकित चौहान, बृजेश कुमार, सुरेश चौहान, रवि कुमार, अंजित चौहान, दुष्यंत कुमार आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।