लव जिहाद और हत्यारों को फांसी की सजा को रखा मौन उपवास




Listen to this article

हरियाणा में छात्रा की हत्या करने वाले और लव ​जिहाद फैलाकर वालों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकद्मा चलाकर जल्द से जल्द मृत्यु दण्ड दिए जाने की मांग को लेकर हरिद्वार में लोगों ने मौन उपवास रखा।
मायापुर चौक पर अखंड परशुराम अखाड़ा के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक के नेतृत्व में विभिन्न हिंदु संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मौन उपवास किया। पण्डित अधीर कौशिक ने हिन्दू समाज का आह्वान करते हुए कहा कि एक समय था जब हिंदुओ के घर में कई-कई बेटे होते थे। जिससे हिंदुओ का पूरा सामाजिक दबदबा होता था। लेकिन आज स्थिति बिल्कुल उलट है। हम दो हमारे दो के चक्कर मे हिन्दू समाज इतना कमजोर हो चुका है कि अब हमारी बेटियां जिहादियों का शिकार बन रही हैं और बेटे खुले आम कत्ल किये जा रहे हैं। बाबा हठयोगी ने पूरे मामले को लेकर आक्रोश जताया। मौन उपवास पर अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता हठयोगी महाराज, अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक यति नरसिंहानन्द सरस्वती, आचार्य लल्लन महाराज, स्वामी रूद्रानंद सरस्वती, सुनील प्रजापति, कथावाचक विष्णु शास्त्री, पंडित पवन कृष्ण शास्त्री, स्वामी गंगा नंद महाराज, विजय पाल सिंह, राजीव गुप्ता, मोहित चैहान, चरणजीत पाहवा, संध्या कौशिक, कुलदीप सैनी, दीपक चैधरी, मानसी मिश्र, अमित, संगीता सचदेवा, सुमन पंत, ऋतु मदान, संदीप चैधरी, मयंक शर्मा, अमरसिंह सैनी, मोहित भारद्वाज, सचिन तिवारी, मधु नौटियाल, नीरू सैनी सहित कई हिन्दू संगठनों ने पहुंचकर अपना समर्थन दिया।