नवीन चौहान
हरिद्वार जिले के शहरों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत करीब 250 मकान तैयार हो चुके है। जिन्हें शीघ्र ही आवंटित कर दिया जाएगा। इसे लेकर जिलाधिकारी सी रविशंकर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासों के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि नगर निगम, रूड़की में इस योजना के तहत छह आवास निर्मित होने थे, जो पूर्ण हो चुके हैं। हरिद्वार नगर निगम में 44 लाभार्थी हैं, जिनमें से 10 आवास पूर्ण हो चुके हैं। लंढौरा में 132 मकान हैं, जिनमें रंगाई-पुताई का कार्य शेष बचा है। झबरेड़ा में 50 मकान बन चुके हैं। भगवानपुर में 372 आवासों का प्रस्ताव भेजा गया है। डीएम ने सभी मकानों को पूरे कर शीघ्र आवंटित करने को आदेश दिए।
जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर ने कैंप कार्यालय में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना, स्वच्छ भारत मिशन, ठोस अपशिष्ट आदि संबंधी कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की। उन्होंने विभिन्न टैक्सों के निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष की गयी वसूली के सम्बन्ध में निकायों से जानकारी लेते हुए टैक्सों की वसूली के निर्धारित लक्ष्यों को समय से प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने बैठक में 14वें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि के उपयोग के सम्बन्ध में जानकारी ली। नगर निगम हरिद्वार के अधिकारियों ने बताया कि छह हजार लाइटिंग परचेज करने जा रहे हैं, जिसका टेंडर शीघ्र ही किया जाएगा। जिलाधिकारी ने नगर निगम, हरिद्वार के अधिकारियों से कूडे़ के प्रोसेसिंग के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कूड़े की पूरी प्रोसेसिंग नहीं हो रही है। उन्होंने नगर निगम, हरिद्वार के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सराय आदि में कूड़े की कितनी प्रोसेसिंग हुई है तथा कुम्भ में कूड़े का कैसे निस्तारण करेंगे, उसकी विस्तृत जानकारी यथाशीघ्र उपलब्ध कराएं।
सी रविशंकर ने वेंडिंग जोन बनाये जाने के सम्बन्ध में अधिकारियों से जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि हरिद्वार नगर निगम द्वारा 15 वेंडिंग जोन चिह्नित किये गये हैं, जिनमें से एक वेंडिंग जोन ललतारापुल से चंडी चौक तक का कार्य शुरू हो गया है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अन्य 14 वेंडिंग जोन का कार्य भी यथाशीघ्र प्रारम्भ करें, जिसकी विस्तृत रिपोर्ट सात नवम्बर तक प्रस्तुत करें। अधिकारियों ने बताया कि रूड़की में छह वेंडिंग जोन चिह्नित किए गए हैं, जिनमें से एक वेंडिंग जोन में शीघ्र कार्य शुरू कर रहे हैं, लक्सर में दो, मंगलौर में दो वेंडिंग जोन चिह्नित किए गए हैं।
हरिद्वार में 250 गरीबों के लिए मकान तैयार, जल्द मिलेगी छत



