हरिद्वार में नाबालिग के चेहरे पर केमिकल फेंका, मुकदमा दर्ज




Listen to this article

गंगन नामदेव
हरिद्वार में एक किशोरी के चेहरे पर केमिकल फेंकने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। दबंग ने घर में घुसकर सो रही लड़की के चेहरे पर केमिकल फेंक दिया। पीड़ित परिवार की सूचना पर पुलिस ने मेडिकल कराकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना पथरी थाना क्षेत्र की है।
पुलिस ने बताया कि पथरी क्षेत्र के गांव धनपुरा निवासी एक परिवार अपने घर में सो रहा था। कमरे में मां—बाप, भाई और 15 वर्षीय किशोरी थी। मध्य रात्रि करीब 12 बजे लड़की के चिखने पर परिजनों की आंख खुली। परिजनों ने देखा कि लड़की के चेहरे पर केमिकल फेंका गया है। परिजनों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लड़की का मेडिकल करा दिया है। कार्यवाहक थाना प्रभारी संजीव ममगई ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए विवेचना कर रही है। परिजनों ने किसी रंजिश होने से इंकार किया है। विवेचना फेरुपुर चौकी प्रभारी उमेश कर रहे हैं।