हरिद्वार में कोरोना के 33 मामले आए, अब 87 भर्ती




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार जिले में कोरोना के 33 मरीजों के मामले सामने आए। ठीक होने पर 5 को छुट्टी दी। अब कोविड केयर सेंटरों में 87 मरीज भर्ती है। जनपद में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10202 हो गई है। ​जिले में अभी भी 4 एक्टिव पाबंद क्षेत्र हैं। मरीजों में हरिद्वार शहरी क्षेत्र से 12, बहादराबाद क्षेत्र से 13, नारसन से 2, रुड़की से 4, भगवानपुर से 2 मामले सामने आए। सीएमओ डा एसके झा ने बताया कि जिले में अब 175632 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, इनमें से 174420 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। 1132 सैंपलों की रिपोर्ट आनी शेष है। मरीजों के मामले आने पर 2333 लोगों के सैंपल भरकर जांच को भेजे गए।