नवोदय विद्यालयों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा की तैयारी पूरी




Listen to this article

नवीन चौहान
नवोदय विद्यालयों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए हरिद्वार में सेंटर बनाए गए हैं। परीक्षा 7 नवंबर दिन शनिवार को होगी। इसके लिए केंद्र सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालेज मायापुर हरिद्धार को बनाया गया है। परीक्षा सुबह 11.00 बजे से अपरान्ह 01.30 बजे तक होगी। सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल ने बताया कि परीक्षा केन्द्र के आस-पास की 100 मीटर की सीमा के अन्तर्गत पांच या पांच से अधिक व्यक्ति समूह के रूप में एकत्रित नही होगें और न ही कोई धरना प्रदर्शन, न ही सार्वजानिक सभा करेगेें। परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचे और कोविड—19 के नियमों का पालन कराते हुए प्रवेश परीक्षा होगी।