हरिद्वार में बिक रहे नशीलों पदार्थों को रोकने को कांग्रेसियों ने उठाई मांग




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार शहर में अवैध तरीके से नशीले पदा​र्थों की बिक्री हो रही है। इस पर अंकुश लगाने को कांग्रेस नेताओं ने खड़खड़ी पुलिस प्रभारी को ज्ञापन देकर मांग उठाई।
ज्ञापन देते हुए कांग्रेस सेवादल के शहर अध्यक्ष नितिन यादव और कांग्रेसी नेता विशाल निषाद ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार में धड़ल्ले से चल रहे अवैध शराब व स्मैक के कारोबार के चलते युवा पीढ़ी नशे की लत का शिकार हो रही है। युवाओं के नशे की लत का शिकार होने से कई परिवार बर्बाद हो चुके हैं। खुलेआम हो रही शराब व नशे की बिक्री के चलते महिलाओं व संभ्रांत लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। संत बाहुल्य क्षेत्र उत्तरी हरिद्वार में खुलेआम हो रहा नशे का कारोबार युवाओं को विनाश की और ले जा रहा हे। मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा व ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यप ने कहा कि शहर के तमाम गली मोहल्लों में अवैध शराब व स्मैक का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है। जिससे युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। महानगर महासचिव आकाश भाटी व राहुल प्रियंका गांधी सेना के अध्यक्ष सन्नी मल्होत्रा व शहर उपाध्यक्ष तरुण सैनी ने कहा कि नाबालिग भी नशे का शिकार हो रहे हैं तथा नशे की लत को पूरा करने के लिए घरों का सामान बेचने के साथ चोरी जैसी वारदातों का अंजाम दे रहे हैं। ज्ञापन देने वालो में वेदांत उपध्याय, गोविन्द निषाद, शिवम् गिरी, विशाल तोमर, शिव कुमार राजपूत, शुभम जोशी, हरेराम आदि भी शमिल रहे।