नवीन चौहान
हरिद्वार। विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि केंद्र सरकार की जनहित की अनेकों योजनाओं से आमजन से लेकर सभी वर्ग के लोगों का विकास हो रहा है। केंद्र सरकार का प्रयास है कि प्रत्येक व्यक्ति मूलभूत सुविधाएं मिले। उन्होंने स्वरोजगार के साथ श्रमिकों को मिलने वाली योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक क्षेत्र के श्रमिक को श्रम विभाग में अपना पंजीकरण कराना जरूरी है। इस दौरान उन्होंने जमालपुर कलां में दयाल एनक्लेव कॉलोनी में सड़क के निर्माण का कार्य शुभारंभ कराया। ग्राम प्रधान सुशील राजराणा ने विधायक स्वामी यतीश्वरानंद के द्वारा क्षेत्र में कराए जा रहे कार्यों के बारे में बताते हुए क्षेत्र की समस्याओं के प्रति विधायक लगाकार कार्य कर रहे है। उनका प्रयास है कि सभी क्षेत्रों में अच्छी सड़के, बिजली, पानी की समुचित व्यवस्था हो।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष विकास कुमार, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष अनिता वर्मा, रीमा गुप्ता, योगेश कुमार, डॉ मनमोहन, सोहनवीर पाल, पंकज चौधरी, रेणु चौधरी, ज्योति चौधरी, महक सिंह आदि शामिल हुए।