नवीन चौहान
कोरोना ने हरिद्वार की एक मेधावी बेटी का जीवन लील लिया। छात्रा कार्यक्रमों में विशेष तौर पर प्रतिभाग करती थी। उनके निधन पर शहरवासियों ने शोक जताया है। वहीं, हरिद्वार जनपद में कोरोना के 47 मरीजों के मामले सामने आए। जिनमें 23 पीएसी कर्मी और एक बैंक कर्मी भी संक्रमित हुए हैं। जिले में अब 75 मरीज भर्ती है। जबकि संख्या 10528 हो गई है।
हरिद्वार की बेटी की असमायिक मृत्यु पर एसएमजेएन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डा एसके बत्रा ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है कि बेटी कोरोनावायरस से संक्रमित होने के कारण इस छोटी सी उम्र में इस नश्वर संसार को छोड़कर चली गयी। गत वर्ष कालेज में आयोजित हौसलों की उड़ान कार्यक्रम में बिटिया की प्रतिभा को देखने का अवसर मिला था। कार्यक्रम नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे उत्तराखंड) ने किया था। उन्होंने लिखा कि बेटी ने विशिष्ट दिव्यांग प्रतिभाओं को प्रेरणा, प्रोत्साहन और सम्मान प्रदान करने के लिए “हौसलों की उड़ान” प्रारंभ कर जिन प्रतिभाओं को मंच और सम्मान दिया, कभी सोचा भी नहीं था कि उनसे ऐसा” भावनात्मक रिश्ता” कायम होगा जो हर पल अपनेपन का अहसास कराएगा।
कोरोना ने लील लिया मेधावी छात्रा का जीवन, 23 पीएसी कर्मी हुए संक्रमित




