नवीन चौहान
भाई दूज पर हुई बर्फबारी के बीच केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए सुबह विधि-विधान के साथ बंद कर दिए गए। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक व राज्य मंत्री धन सिंह रावत मौजूद थे। बर्फबारी का मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं ने आनंद उठाया। लगातार हो रही बर्फबारी के कारण मंदिर के द्वार और डोली प्रस्थान में देरी हुई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि वे 12 वर्ष पूर्व केदारनाथ बाबा के दर्शनों को आए थे।
बर्फबारी के बीच केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद



