नवीन चौहान
विधानसभा क्षेत्र हरिद्वार ग्रामीण में भाजपा के युवा नेता नरेश शर्मा मैदान में उतरे हुए हैं। जगह—जगह उनका स्वागत हो रहा है। इसी क्रम में बुधवार को हरिद्वार ग्रामीण के गांव टिक्कमपुर के युवाओं ने भाजपा नेता नरेश शर्मा का जोरदार स्वागत किया। नरेश शर्मा ने कहा कि राजनीतिक क्षेत्र में युवाओं को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने गांव की मूलभूत समस्याओं को उठाना चाहिए। नरेश शर्मा ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए और अन्य लोगों को भी प्ररित करना चाहिए। आज युवा जल्दी अमीर बनाने के लिए गलत संगत में पड़ जाता है। हमें उससे बचना चाहिए और हमेशा मेहनत के दम पर आगे बढ़ना चाहिए। इस मौके पर प्रधान कल्याण, आशु सैनी, अंकित सैनी, अमित सैनी, अंकित चौहान, मनोज शर्मा, अश्वनी पाल, ब्रहमपाल सैनी आदि शामिल हुए।
स्वागत समारोह में नरेश शर्मा ने युवाओं को नशे से दूर रहने को दी सलाह



