कोरोना से जंग हार गए एनआईटी के निदेशक एसएल सोनी




Listen to this article

नवीन चौहान
कोरोना ने एक प्रमुख व्यक्ति का जीवन लील लिया। कोरोना से पीड़ित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) उत्तराखंड श्रीनगर के निदेशक एसएल सोनी आयु 63 वर्ष का निधन हो गया। उनका ऋषिकेश एम्स में पिछले एक सप्ताह से इलाज चल रहा था और उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। साथ ही उनका लंबे समय से कैंसर का उपचार भी चल रहा था। एनआईटी के कुलसचिव प्रभाकर मणीकाला ने बताया कि एनआईटी के निदेशक प्रो सोनी ने शुक्रवार की देर शाम को अंतिम सांस ली।
बताते चले कि प्रो सोनी ने सात नवंबर 2017 को एनआईटी में बतौर निदेशक कार्यभार ग्रहण किया था। एनआईटी उत्तराखंड में निदेशक के नियुक्त होने से पहले वह मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनआईटी) जयपुर में विभिन्न पदों पर रहे। बताया जा रहा है कि प्रो. सोनी ने 18 नवंबर को अपना सैंपल जांच के लिए दिया था। स्वास्थ्य बिगड़ने के चलते इसी दिन वह एम्स ऋषिकेश चले गए थे। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। प्रो सोनी की मौत की खबर यहां फैलते ही एनआईटी के कुलसचिव डा. प्रभाकर मणी काला सहित एनआईटी के समस्त शिक्षकों व कर्मचारियों में शोक की लहर है।