गगन नामदेव
कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर हरिद्वार जिले के स्थानीय निवासियों ने अनुमति मिलने पर गंगा में पुण्य की डुबकी लगाई। इससे हरकी पैड़ी समेत गंगा के तमाम घाटों पर लोगों ने स्नान किया। हालांकि प्रदेश की बॉर्डर से अन्य प्रदेश के निवासियों को स्नान के लिए अनुमति नहीं दी।
कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर जिलाधिकारी सी रविशंकर ने जनपद निवासियों को बड़ी राहत दी। उन्होंने गंगा स्नान के लिए स्थानीय निवासियों को अनुमति जारी कर दी। लेकिन अन्य प्रदेशों के निवासियों के आगमन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाकर रखा गया। लेकिन स्थानीय निवासियों को स्नान की अनुमति दिए जाने से लोगों ने गंगा में पुण्य की डुबकी लगाई। हरकी पैड़ी से लेकर पुल जटवाड़ा तक, शंकराचार्य चौक से लेकर कनखल के तमाम घाटों पर डुबकी लगाने के लिए स्नानार्थियों की अच्छी खासी भीड़ रही। इससे हरिद्वार में सभी घाटों पर रौनक रही। हरिद्वार निवासियों ने जिलाधिकारी सी रविशंकर का आभार जताया। हालांकि बॉर्डर पर लोगों को रोकने के लिए पुलिस के साथ नोकझोंक होने के मामले सामने आए। कई लोग प्रदेश में आने के लिए जिद करते रहे।
