उत्तराखंड बोर्ड: 10वीं व 12वीं के संस्थागत और व्यक्तिगत आवेदन की तिथि बढ़ाई




Listen to this article

नवीन चौहान
उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के संस्थागत और व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की परीक्षा हेतु आवेदन पत्र जमा करने की ​तिथि को बढ़ा दिया गया है। नई तिथि के अनुसार 10 दिसंबर कर दी गई है। हालांकि आवेदन 25 नवंबर से भरवाने का काम सुचारू है। शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने सभी जनपद के शिक्षा विभाग को सूचना प्रेषित कर दी है। छात्र—छात्राएं आवेदन 10 दिसंबर तक जमा कर सकेंगे। जबकि विद्यालय प्रशासन खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आवेदन 15 दिसंबर तक जमा कर सकेंगे। खंड शिक्षा अधिकारी मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 19 दिसंबर तक आवेदन जमा कर सकेंगे।

आवेदन करने की संसोधित तिथि