किसानों के भारत बंद के आह्वान पर हरिद्वार की सड़कें जाम, देखें वीडियो




Listen to this article


नवीन चौहान
किसानों के भारत बंद के आह्वान पर हरिद्वार में भारी संख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर पहुंच गए। उन्होंने व्यापारियों के प्रतिष्ठान बंद कराए। लेकिन किसान एवं सहयोग कर रहे संगठनों के भारी संख्या में वाहनों के पहुंचने से हरिद्वार शहर की सड़कें जाम हो गई। ज्वालापुर के तमाम बाजारों के साथ रानीपुर मोड, शंकर आश्रम चौक, आर्यनगर चौक आदि स्थानों पर सड़कें जाम हो गई। किसान और सहयोग कर रहे नेताओं ने दुकानें बंद कराने का काम सुचारू रखा। हालांकि पुलिस बल भारी संख्या में मौजूद रहा और किसानों के दुकान बंद करने पर पूरी तरह से नजर रखी। जिस व्यापारी ने दुकान बंद करने का विरोध किया, उसका पुलिस ने सहयोग किया।