हरिद्वार में डीएसओ, ब्लाॅक मैनेजर के साथ 58 लोगों में हुई कोरोना की पुष्टि




Listen to this article

जोगेंद्र मावी
हरिद्वार में कोरोना संक्रमण की पुष्टि 58 लोगों में हुई इनमें एक स्वास्थ्य विभाग के नारसन के ब्लाॅक कार्यक्रम मैनेजर में कोरोना की पुष्टि हुई। अन्य मरीजों में हरिद्वार शहरी क्षेत्र से 10, बहादराबाद से 14, नारसन से 2, लक्सर से 3, रूड़की से 22, अन्य जिलों से 7 मरीजों के मामले सामने आए।
सीएमओ डा एसके झा ने बताया कि जिला आपूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल की तबियत स्थिर बनी हुई है। अब जनपद में कोरोना संक्रमण से ग्रस्त 11728 मरीजों के मामले आ चुके हैं। अब जनपद में 253 एक्टिव मरीज है। जिनमें कोविड केयर सेंटरों में 65 और होम आईसोलेशन में 188 मरीज भर्ती है। बृहस्पतिवार को ठीक होने पर 12 मरीजों को डिस्चार्ज किया। जिले में अभियान चलाकर 2411 लोगों के सैंपल लिए गए। जिले में अब 25 लोगों की रिपोर्ट आनी शेष है। जिले में अब तक 2,55,988 लोगों के सैंपल भरे जा चुके हैं।