डीआईजी नीरू गर्ग पीड़ित परिवार को बोली पुलिस दिलायेगी इंसाफ




Listen to this article

नवीन चौहान
डीआईजी नीरू गर्ग ने पीड़ित ​परिवार को भरोसा दिया कि पुलिस आपको इंसाफ दिलायेगी। आरोपियों को फांसी की सजा तक पहुंचाया जायेगा। बस आप पुलिस पर भरोसा रखो। पुलिस फरार अपराधी को जल्द पकड़कर सलाखों के पीछे डाल देंगी। उन्होंने पीड़ित परिवार को उनके इस दुख की घड़ी में साथ होने का भरोसा दिया।
डीआईजी नीरू गर्ग आज पीड़ित परिजनों से मिलने उनके घर पहुंची। डीआईजी ने करीब आधा घंटा पीड़ित परिवार के बीच रखकर उनके दुख को महसूस किया। उनकी हिम्मत बधाई और इंसाफ दिलाने का भरोसा दिया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए नीरू गर्ग ने कहा कि 12 साल से कम आयु की बच्ची के साथ इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को फांसी देने का प्रावधान है। पुलिस आरोपियों को फांसी तक पहुंचाने का प्रयास करेगी। उन्होंने हरिद्वावासियों से अपील की है कि वातावरण को खराब करने का प्रयास ना करें। हरिद्वार में शांति व्यवस्था को कायम रखे। पुलिस अपराधी को जल्द गिरफ्तार कर लेगी। इस दौरान एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी डॉ विशाखा भदाणे, सीओ सदर पूर्णिमा गर्ग व तमाम पुलिस अधिकारी व पुलिस बल मौजूद रहा।