इस सेलेब्रेटी के बारे में उड़ रही इस तरह की बातें




Listen to this article

न्यूज डेस्क
अमेरिकन मॉडल, टीवी स्टार और बिजनेस वुमन किम कार्दशियन अपने बोल्ड अंदाज के कारण हमेशा सुर्खियोें में रहती है, लेकिन इन दिनों वह अपनी जीवन को लेकर चर्चा में हैं। मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो किम कार्दशियन अपने पति से तलाक ले सकती हैं।
चर्चा है कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। दोनों इस समय अलग रह रहे हैं। खबरों की मानें तो किम अपने चारों बच्चों के साथ लॉस एंजेलिस में रह रही हैं जबकि उनके पति मशहूर रैपर कान्ये वेस्ट इस समय वीयोमिंग में अपने फार्म हाउस में रह रहे हैं।
बता दें किम ने रैपर और फैशन डिजाइनर कान्ये वेस्ट से साल 2014 में शादी की थी। न्ये से पहले किम दो बार और शादी कर चुकी हैं। किम ने प्लेब्वॉय मैगजीन के 2007 के लिए न्यूड तस्वीरें भी खिंचवाई थी।