हरिद्वार में पुजारी के बेटे ने फांसी लगाकर की आत्महत्या




Listen to this article


नवीन चौहान
हरिद्वार में एक पुजारी के बेटे ने फांसी लगाकर आत्म्हत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। पंचनामा भरकार पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। घटना कनखल क्षेत्र की है।
कनखल थाना क्षेत्र जगजीतपुर चौकी के समीप इंद्रलोक कालोनी निवासी सतेंद्र शर्मा के पुत्र ऋषभ 29 साल ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने कमरे की तलाशी ली तो कोई सुसाइड नोट बरामद नही हुआ। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। जगजीतपुर चौकी प्रभारी राजेंद्र रावत ने ऋषभ के आत्महत्या करने की पुष्टि की। दिन में दोपहर तीन बजे मां जब चाय देने ऋषभ के कमरे में पहुंची तो वह फांसी पर लटका हुआ था।