राजाजी नेशनल पार्क के जंगलों में लगी आग से दहशत, लेकिन यह है हकीकत




Listen to this article

नवीन चौहान।
हरिद्वार के शिवालिक नगर रेंज के राजाजी नेशनल पार्क के जंगल में आग लगने की सूचना से हड़कंप मच गया। आग लगने की जानकारी से जनता में दहशत आ गई। लोगों ने आग लगने की फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिये। लेकिन लोगों ने उस वक्त राहत महसूस की जब उन्हें यह हकीकत पता चली कि राजाजी नेशनल पार्क के अधिकारियों की टीम कंट्रोल बर्निंग की तैयारियों में जुटी है।

राजाजी नेशनल पार्क के अधिकारियों के मुताबिक 15 फरवरी तक कंट्रोल बर्निंग की सभी तैयारियां पूरी करनी है। इसके लिए खुद ही आग लगाकर उसे बुझाने का कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने मिला नियंत्रण कक्ष में वनों में लगने वाली आग की रोकथाम के लिए वन विभाग और राजाजी नेशनल पार्क के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी। जंगलों में लगने वाली आग की रोकथाम के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए थे। जिलाधिकारी सी रविशंकर के आदेशों का अनुपालन करते हुए राजाजी नेशनल पार्क की टीम आग पर काबू करने की सभी तैयारियों का रिहर्सल कर रही है। रेंजर विजय सैनी ने बताया बर्निंग कंट्रोल का कार्य किया जा रहा है।