हरिद्वार के युवाओं ने दिल्ली पहुंचकर राकेश टिकैत का हौसला बुलंद रखने को दिया गंगाजल, देखें वीडियो




Listen to this article

नवीन चौहान
उत्तराखंड युवा आर्मी एकता संगठन के कार्यकर्ताओं ने गाजीपुर पहुंचकर राकेश टिकैत का उत्साहवर्धन करने और हौसला बुलंद रखने को दिल्ली पहुंचकर गंगा जल सौंपा। राकेश टिकैत ने गंगाजल को अमृत के रूप में स्वीकार करते हुए माथे से लगाया और हरिद्वार के युवाओं का आभार जताया। बोले कि गंगा मां के आशीर्वाद से किसानों का हक दिलाकर ही रहेंगे।


संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रेम शर्मा ने गाजीपुर बॉर्डर पहुंचकर किसान भाइयों को समर्थन दिया। साथ ही किसान नेता राकेश टिकैत को राम नाम की चादर औढ़ाकर गंगा जल प्रसाद दिया। राकेश टिकैत ने उत्तराखंड युवा आर्मी का गंगा जल देने पर आभार जताते हुए उत्तराखंड वासियों को किसानों का समर्थन करने के लिए कहा। प्रेम शर्मा ने विरोध जताते हुए कहा कि सरकार को तत्काल केंद्रीय कृषि कानून को वापस लेना चाहिए। नितिन सिंह ने बोला हमारे देश का किसान दो महीने से ज्यादा समय से गाजीपुर बॉर्डर पर अपना परिवार छोड़कर बैठा है। लेकिन सरकार आंखे बंद कर के बैठी है। हमारे देश मे किसानों को अन्नदाता का रूप मे पूजा जाता है। लेकिन सरकार किसानों के साथ देश की जनता को रुलाने का काम कर रही है। देश की जनता इसे बर्दास्त नहीं करेगी। संजय कुमार ने कहा कि खेत में किसान और बॉर्डर पर जवान है। इसलिए हमारा भारत मजबूत और उंचाईयों की और है। लेकिन सरकार किसानों की मांगे न मानकर किसानों के साथ अन्याय कर रही है।