गगन नामदेव
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि ऋषिकेश और हरिद्वार अब पूरी तरह से सुरक्षित है। आपदा का खतरा टल चुका है। जोशीमठ तपोवन हादसे के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि यह दुर्घटना करीब 11 बजे की है। जब एक ग्लेशियर आया और ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट को तोड़ दिया। तपोवन में एनडीपीसी के प्रोजेक्ट को क्षति पहुंचाने के बाद आगे बढ़ा। पानी और मलबे के संबंध में अलर्ट जारी कर दिया था। लोगों को सूचित कर स्थान खाली करा दिए गए थे। पूरा पानी श्रीनगर डैम में रोक दिया गया। जिसके चलते अब कोई खतरा नही है।
डीजीपी अशोक कुमार बोले हरिद्वार—ऋषिकेश सुरक्षित, रोक दिया पानी, देंखे वीडियो



