नवीन चौहान
हरिद्वार में दुस्साहस की पराकाष्ठा देखने को उस वक्त मिली जब बिजली की बकाया धनराशि वसूलने गई बिजली विभाग की टीम ने बिजली चोरी पकड़ी। इससे पहले कि बिजली विभाग की टीम कार्रवाई करती उन सभी को बंधक बना लिया गया। बिजली के मीटर में आग लगा दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिजली विभाग के जेई और कर्मचारियों को बंधन मुक्त कराया। जिसके बाद जेई की ओर से पथरी थाने में तहरीर दी गई है। थाना प्रभारी अमरचंद्र शर्मा ने तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज करने की बात की है। बताया कि दोनों पक्ष थाने में मौजूद है। घटना मंगलवार सुबह की है।
बिजली विभाग के जेई मनोज कुमार सैनी अपने कर्मचारियो के साथ बकाया बिल वसूली के अभियान पर पदार्थो गांव पहुंचे। वहां एक घर में बकाया राशि लेने गए तो मीटर देखने लगे। उनको बिजली चोरी की आशंका हुई तो मीटर को देखा जाने लगा। इसके बाद गृह स्वामी ने गाली गलौच और अभद्रता शुरू कर दी। बिजली विभाग के कर्मचारी कुछ करते उन सभी को बंधक बना लिया गया। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने सभी को बंधन मुक्त कराया। यह कोई पहला मामला नही है। इससे पूर्व भी कई बार बिजली विभाग की टीम को इस तरह की दुस्वारियों का सामना करना पड़ा है। फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
दुस्साहस: चोरी ऊपर से सीनाजोरी, बिजली चोरी, बंधक बनाया और मुकदमा दर्ज



