हरिद्वार पुलिस के हत्थे चढ़ी महिला चरस तस्कर, गिरफ्तार




Listen to this article


नवीन चौहान
महिला चरस तस्कर को ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपी महिला युवाओं को चरस की सप्लाई करती थी। पुलिस की यह बड़ी कामयाबी है।
एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस के निर्देशों पर जनपद पुलिस मादक पदार्थो की सप्लाई करने वाले तस्करो के खिलाफ व्यापक स्तर पर कार्रवाई कर रही है। पुलिस की मुहिम तस्करों के खिलाफ जारी है। इसी अभियान के तहत ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण​ सिंह कोश्यारी की टीम ने एक महिला चरस तस्कर को दबोचा है।
बताते चले कि उप निरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद बिल्जवाण व महिला उपनिरीक्षक प्रीति गवाड़ी मय फोर्स के प्रातः कालीन गस्त पर रवाना थे। पुलिस संदिग्धों की चेकिंग कर रही थी। पुलिस टीम को अहबाब नगर में एक ट्रांसफार्मर के पास से एक संदिग्ध महिला जाती हुई दिखाई दी। उक्त महिला तेज कदमों से चलते हुए पुलिस ने भागने का प्रयास कर रही थी। पुलिस को शक हुआ और पीछा कर पकड़ लिया गया। महिला की तलाशी ली गई तो करीब 201 ग्राम नाजायज चरस बरामद हुई। पूछताछ के दौरान महिला ने अपना नाम श्रीमती नौशाद पत्नी आसिफ बांड निवासी मौहल्ला अहबाब नगर कोतवाली ज्वालापुर बताया। बताया कि वह चरस को फुटकर में बेचने का काम करती है। उक्त आरोपी महिला को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।