उत्तराखंड पुलिस को दी गाली तो भड़के अधिवक्ता अरूण भदौरिया, भेजा नोटिस




Listen to this article


नवीन चौहान
उत्तराखंड पुलिस को गाली देने और अभद्र टिप्पणी करने वाली महिला पर अधिवक्ता अरूण भदौरिया को गुस्सा आ गए। उन्होंने महिला को कानूनी नोटिस भेज दिया है। इसी के साथ पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को पत्र भेजकर आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को जिला एवं सत्र न्यायालय रोशनाबाद हरिद्वार निवासी अधिवक्ता अरूण भदौरिया ने शिकायती पत्र भेजा। पत्र में बताया कि पूजा बहुखंडी निवासी बसंत बिहार, इंद्रा नगर कालोनी देहरादून ने उत्तराखंड पुलिस अर्नगल व अशोभनीय भाषा में अभद्र टिप्पणी सोशल ​मीडिया पर की है। पूजा बहुखंडी ने जान बूझकर उत्तराखंड पुलिस की छवि को धूमिल करते हुए उनके मनोबल को कमजोर करने का प्रयास किया है।
अधिवक्ता अरूण भदौरिया ने बताया कि उत्तराखंड पुलिस की छवि बेहद ही साफ सुथरी है। मानवीय दृष्टिकोण की तुलना में उत्तराखंड पुलिस बेहद संवेदनशील है। उत्तराखंड पुलिस की गिनती भारत के अन्य जनपदों की तुलना में सबसे अच्छी पुलिस के रूप में देखी जा रही है। राज्य की विषम परिस्थितियों में पुलिस तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए अच्छा कार्य करने का प्रयास करती है। कोरोना संक्रमण काल की आपदा में मित्र पुलिस ने राशन, भोजन, दवाईयां और यात्रियों के लिए आवास की समुचित व्यवस्थाओं को निजी स्तर से संपन्न कराया। उत्तराखंड पुलिस ने मित्रता, सेवा और सुरक्षा के स्लोगन को चरितार्थ कर दिखाया। समूचे उत्तराखंड में पुलिस ने एक सार्थक भूमिका अदा करते हुए जनता की सेवा की। उत्तराखंड पुलिस को गाली देने वाली पूजा बहुखंडी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।