इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा की टीम ने दबोचा युवा स्मैक तस्कर




Listen to this article


नवीन चौहान

इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा की टीम ने एक युवा स्मैक तस्कर को दबोचा है। महज 18 साल की आयु में आरोपी युवक युवाओं को स्मैक की तस्करी कर रहा है। ​आरोपी का नेटवर्क काफी बड़ा है। पुलिस नेटवर्क को ध्वस्त करने का प्रयास कर रही है। स्मैक की खेप पहुंचाने वाले तस्करों के पीछे पुलिस की दबिश जारी है।
एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस के निर्देशों पर पुलिस मादक पदार्थो की रोकथाम में जुटी है। क्षेत्राधिकारी लक्सर विवेक कुमार ने पथरी पुलिस को अवैध कृत्यों पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाने के आदेश दिए है। इन आदेशों का अनुपालन करते हुए पथरी थाना निरीक्षक अमरचंद शर्मा ने उस्मान पुत्र सलीम निवासी ग्राम कासमपुर थाना पथरी को करीब 30 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक विजय सैलानी, कांस्टेबल निरंजन और मदनपाल शामिल रहे। बताते चले कि इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कच्ची शराब तस्करों के लाहन को नष्ट कराया था।