हरिद्वार में आठ स्थानों पर धारा 144 लागू, पांच लोग समूह में नहीं




Listen to this article


नवीन चौहान

हरिद्वार में आठ स्थानों पर धारा 144 लागू कर दी गई है। इन स्थानों की 100 मीटर तक की परिधि में चार से पांच लोगों का समूह एक​त्रित नही हो सकेगा। नगर मजिस्ट्रेट जगदीश लाल ने आदेश जारी कर दिए है। रविवार 21 फरवरी 2021 को प्रथम पाली सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और द्वितीय पाली अपराहन 2:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक पुलिस विभाग की पदोन्नति रैकर्स परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसके चलते सुरक्षा के दृष्टिगत धारा 144 लागू की गई है।

ये है आठ स्थान
राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर,पन्ना लाल भल्ला इंटर कॉलेज हरिद्वार. हरे राम आर्य इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार. ज्वालापुर इंटर कॉलेज ज्वालापुर.आनंदमई सेवा सदन महिला इंटर कॉलेज हरिद्वार. सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 बीएचएल हरिद्वार, आदर्श शिशु निकेतन इंटर कॉलेज धीरवाली ज्वालापुर