एसडीएम की कार्रवाई: भगवान शिव की नगरी कनखल अतिक्रमण मुक्त




Listen to this article


नवीन चौहान
जिलाधिकारी सी रविशंकर के निर्देशों पर हरिद्वार में अतिक्रमण अभियान शुरू किया गया है। एसडीएम गोपाल चौहान ने नगर निगम प्रशासन की टीम के साथ कनखल चौक और आसपास के इलाकों को अतिक्रमण मुक्त कराया। अतिक्रमणकारियों को दोबारा अतिक्रमण ना करने की सख्त चेतावनी भी दी गई है।
कुंभ पर्व 2021 के आयोजन की तैयारियों में जुटे जिलाधिकारी सी रविशंकर ने हरिद्वार के कुंभ क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने की मुहिम शुरू की हुई है। डीएम के निर्देशों पर एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने हरिद्वार के विभिन्न इलाकों को अतिक्रमण मुक्त किया है। शंकर आश्रम से लेकर हरकी पैड़ी, उत्तरी हरिद्वार, सप्त़ऋषि क्षेत्र, बैरागी कैंप, अवधूत मंडल के बाद अब कनखल क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया गया है। अतिक्रमण अभियान आगे भी जारी रहेगा। जिन स्थानों पर एक बार अतिक्रमण हटाने के बाद दोबारा से अतिक्रमण किया है। ऐसे अतिक्रमणकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई भी अमल में लाने की तैयारी है। फिलहाल जिला प्रशासन की टीम बैरागी कैंप को अतिक्रमण मुक्त कराने में जुटी है।