भाजपा नेताओं ने उद्योगपति से दर्जाधारी मंत्री बनवाने के नाम पर ठगे 30 लाख, पुलिस ने शुरू की जांच




Listen to this article

नवीन चौहान
धर्म नगरी हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक उद्योगपति ने भाजपा नेताओं कि खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि आरोपी भाजपा नेताओं ने उससे 30 लाख रूपये ठगे है, यह पैसे उन्होंने उसे उत्तराखंड सरकार में दर्जाधारी मंत्री बनाने के नाम पर लिए थे। पीड़ित ने रानीपुर कोतवाली में नेताओं के खिलाफ तहरीर दी है, पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के शिवालिक नगर निवासी उद्योगपति कौशल कुमार मिश्रा ने रानीपुर कोतवाली में तहरीर दी है कि उनको दर्जा धारी मंत्री बनाए जाने को लेकर बीजेपी नेताओं द्वारा उनसे 30 लाख रुपए हड़पे गए। इस मामले पर एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय का कहना है कि 25 तारीख को रानीपुर कोतवाली में एक तहरीर प्राप्त हुई है उसमें बताया गया है। 2019 में दो लोगों को पैसे दिए हैं तहरीर के आधार पर हमारे द्वारा जांच की जा रही है और जैसे-जैसे तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार हमारे द्वारा कार्यवाही की जाएगी।