कुंभ 2021: गोविंद पुरी से शुरू होगी श्री पंचायती आनंद अखाड़े की पेशवाई




Listen to this article

नवीन चौहान
कुंभ 2021 का आगाज अखाड़ों की पेशवाई के साथ हो गया है। आज श्री पंचायती आनंद अखाड़े की पेशवाई निकलेगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। अखाड़े की भव्य पेशवाई का शहर में जगह जगह स्वागत किया जाएगा।
श्री पंचायती आनंद अखाड़े की पेशवाई पूर्ववह्न 11 बजे एसएमजेएन कॉलेज गोविंदपूरी से प्रारंभ होकर शंकर आश्रम, सिंहद्वार, देशरक्षक, दादुबग, कनखल चौक, पहाड़ी बाजार, शंकराचार्य चौक, तुलसी चौक, शिवमूर्ति चौक, वाल्मीकि चौक, ललताराव पुल, भाटिया भवन पर करके श्री निरंजनी अखाड़ा रोड होते हुए अपनी छावनी में प्रवेश करेगी।
अखाड़े की पेशवाई निकलने के दौरान इस रूट पर डायवर्जन लागू किया गया है। पुलिस प्रशासन ने पेशवाई की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं। शहर के लोग संतों के दर्शन और उनके स्वागत के लिए तैयार हैं।