नवीन चौहान
कुंभ 2021 का आगाज अखाड़ों की पेशवाई के साथ हो गया है। आज श्री पंचायती आनंद अखाड़े की पेशवाई निकलेगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। अखाड़े की भव्य पेशवाई का शहर में जगह जगह स्वागत किया जाएगा।
श्री पंचायती आनंद अखाड़े की पेशवाई पूर्ववह्न 11 बजे एसएमजेएन कॉलेज गोविंदपूरी से प्रारंभ होकर शंकर आश्रम, सिंहद्वार, देशरक्षक, दादुबग, कनखल चौक, पहाड़ी बाजार, शंकराचार्य चौक, तुलसी चौक, शिवमूर्ति चौक, वाल्मीकि चौक, ललताराव पुल, भाटिया भवन पर करके श्री निरंजनी अखाड़ा रोड होते हुए अपनी छावनी में प्रवेश करेगी।
अखाड़े की पेशवाई निकलने के दौरान इस रूट पर डायवर्जन लागू किया गया है। पुलिस प्रशासन ने पेशवाई की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं। शहर के लोग संतों के दर्शन और उनके स्वागत के लिए तैयार हैं।
- हरिद्वार से लक्सर तक स्वास्थ्य केंद्रों पर छापेमारी, गायब मिले डॉक्टर तो कही कर्मचारी
- कुंभ मेले की तैयारियों का जायजा लेने हरिद्वार पहुंचे मुख्य सचिव
- एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पुलिस लाइन में जवानों के साथ लगायी दौड़
- लिवइन में रह रही महिला की हत्या कर अरोपी खुद पहुंचा कोतवाली
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा जनता के प्रति अटूट आत्मीयता का जीवंत परिचायक: त्रिवेंद्र