मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आवास पर समर्थकों की भीड़ जुटी, विधायकों की खिचड़ी पकी




Listen to this article


गगन नामदेव
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के देहरादून स्थित आवास पर उनके समर्थकों की भीड़ जुट चुकी है। तमाम राज्यमंत्री और उनके समर्थक विधायक डेरा डाल चुके है। वही दूसरे बागी विधायकों की अन्य स्थानों पर खिचड़ी पक रही है। मौके की नजाकत को देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के शाम को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से ​मिलने को लेकर इस्तीफा देने से जोड़कर देखा जा रहा है। राज्यपाल से मिलने के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के साथ होने की बात सामने आ रही है। ऐसे में देहरादून में सियासी हलचल तेज हो चुकी है। नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सियासी मंथन जारी है।