कांग्रेस नेत्री पूनम भगत और उसके बेटे पर ढाई-ढाई हजार का इनाम घोषित




Listen to this article

नवीन चौहान.
दहेज हत्या के आरोप में फरार चल रही कांग्रेस नेत्री पूनम भगत और उसके बेटे पर एसएसपी ने ढाई ढाई हजार का इनाम घोषित किया है. पुलिस ने कुर्की की कार्यवाही के लिए भी अपनी प्रक्रिया शुरू कर दी है.
बताते चलें कि कांग्रेस नेत्री पूनम भगत की बहू याशिका गौतम ने संदिग्ध परिस्थिति में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद पीड़ित परिजनों की तहरीर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। हाई प्रोफाइल दहेज हत्या के मुकदमे में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि कांग्रेस नेत्री पूनम भगत और उसका बेटा फरार चल रहा है।