डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट को सूचना महानिदेशक के पद से हटाया गया, नए सूचना महानिदेशक बने रणवीर सिंह चौहान




Listen to this article

नवीन चौहान.
तीरथ सिंह रावत ने अपर सचिव सूचना व महानिदेशक सूचना के पद पर तैनात पीसीएस डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट को हटा दिया है। उनके स्थान पर अब आईएएस रणवीर सिंह चौहान को अपर सचिव सूचना व महानिदेशक सूचना का पदभार दिया गया है।

शासन द्वारा रणवीर सिंह चौहान (आई.ए.एस.) अपर सचिव, परिवहन, भाषा, सचिव हिन्दी अकादमी, निदेशक भाषा संस्थान, प्रबन्ध निदेशक उत्तराखण्ड परिवहन निगम तथा उपाध्यक्ष एमडीडीए को अपर सचिव सूचना तथा महानिदेशक सूचना का भी दायित्व सौंपा गया है।