युवा और स्कूली छात्र-छात्राओं को नशे मकड़जाल में फंसाने वाले दो गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान.
युवाओं को नशे के मकड़जाल में फंसाने वाले और नशे के सामान की तस्करी करने वाले दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से अवैध रूप से ले जायी जा रही स्मैक भी बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर द्वारा जनपद के युवाओं एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को नशे के मकड़जाल में फसने से बचाने हेतु नशे के तस्करों पर सर्तक दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु जनपद के सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिये गये है। जिसके अनुपालन में दिनाॅक- 17.03.2021 को थाना आईटीआई पुलिस टीम द्वारा श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक /क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी के नेतृत्व में दौरान चेकिंग अलीगंज रोड पैगा नेफा बॉर्डर ठाकुरद्वारा तिराहे पर चेकिंग के दौरान अपाचे मोटर पर सवार दो व्यक्तियों 1- फरमान पुत्र कमालचा निवासी कस्बा फतेहगंज पश्चिमी थाना फतेहगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश तथा 2- तस्लीम पुत्र मोहिद्दीन निवासी उपरोक्त की रोक कर तलाशी ली तो उनके कब्जे से क्रमशः तस्लीम से 102.76 ग्राम स्मैक व फरमान से 12.76 ग्राम स्मैक कुल 115.52 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई दोनों अभियुक्तों को बरामद स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना आईटीआई में एफ आई आर नंबर 70/21 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया पूछताछ में अभियुक्त गण उपरोक्त द्वारा बरेली से सस्ते दामो में स्मैक लाकर अलीगंज, ठाकुरद्वारा, काशीपुर ,आदि अन्य क्षेत्रों में महेंगे दामों में नव युवको को बेचने की बात बताई अभियुक्त गणों के द्वारा फतेहगंज बरेली से स्मैक लाने की बात बताई गई है फतेहगंज बरेली जाकर अभियुक्तों द्वारा बताए जगह की भी जांच की जाएगी.