नवीन चौहान.
देहरादून में आबकारी विभाग को बड़ी सफलता मिली है, आबकरी पर्वतन दल की टीम ने एक रेस्टोरेंट में छापेमारी कर वहां चल रहे अवैध बार का खुलासा किया। मौके से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब की बोतलें बरामद हुई। पुलिस ने इस मामले में रेस्टोरेंट के संचालक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को समय लगभग 8:00 बजे पीएम प्रवर्तन गढ़वाल मंडल एवं जनपद परिवर्तन देहरादून के द्वारा जीएमएस रोड में स्थित ब्रिज टावर मैं स्थित रेस्टोरेंट में छापा मारा। सहायक आबकारी आयुक्त डीके त्रिपाठी के नेतृत्व में छापे के दौरान रेस्टोरेंट में 25 बोतल विदेशी मदिरा एवं समुद्र पार की मदिरा व 58 बियर के केन तथा 16 बोतल ब्रीज़र पकड़ी गई, जिसका अनुमानित मूल्य लगभग ₹ 30000 है।

यहां पर बिना लाइसेंस के अब एक बार चलाया जा रहा था। बार संचालक हिमांशु चौधरी पुत्र योगेंद्र कुमार चौधरी निवासी शेरपुर थाना मंगलौर जिला हरिद्वार को धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। दबिश का नेतृत्व उप आबकारी निरीक्षक उमराव सिंह राठौर एवं पान सिंह राणा एवं चंद्र प्रकाश भट्ट कर रहे थे। दबिश के दौरान प्रधान आबकारी सिपाही प्रताप सिंह कारकी, आबकारी सिपाही शशिकांत गुसाईं, नीलम बिष्ट, दीपक दुबे एवं लव शर्मा मौजूद रहे। होली अभियान के दौरान आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार प्रवर्तन गढ़वाल मंडल एवं जनपद प्रवर्तन द्वारा यह कार्रवाई सेक्टर 2 देहरादून में की गई।