पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों के लिए पुलिस लाइन में खुला ओपन जिम




Listen to this article

नवीन चौहान.
पुलिस लाईन्स रोशनाबाद हरिद्वार में अलकनंदा अशोक, अध्यक्षा उत्तराखण्ड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा पुलिस कर्मियो के परिजनो का स्वास्थ्य के दृष्गित  पुलिस लाइन्स हरिद्वार, परिसर में”ओपन जिम”का उदघाटन करते हुए पुलिस कर्मियो के परिजनो के साथ विचार विमर्श कर उनकी समस्याओ पर चर्चा की गयी।

कार्यक्रम में जनपद के समस्त थानों से आयी महिला पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों एवं पुलिस लाईन में निवासरत् पुलिस परिवारजनों की महिलाओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया। पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा महोदया के स्वागत में सांस्कृतिक छटा बिखेरते हुये अपनी रमणीय प्रस्तुतियाँ दी गयी।

उक्त आयोजन में पुलिस महिला कर्मचारी एंव पुलिस परिवार जनो के साथ अलकनंदा अशोक, अध्यक्षा उत्तराखण्ड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा कोविड-19 को गम्भीरता से लेते हुये सोशल डिस्टेसिंग रखते हुए होली मिलन समारोह कार्यक्रम मनाया गया।

कार्यक्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र नीरू गर्ग, एंव सुधा सेन्थिल धर्मपत्नि सेन्थिल अवुदई कृष्ण राज. एस. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार, नन्दिता धर्मपत्नी मंजूनाथ टी .सी पुलिस अधीक्षक जीआरपी, पुलिस अधीक्षक नगर जनपद हरिद्वार, क्षेत्राधिकारी नगर पूर्णिमा गर्ग, रितु राय धर्मपत्नि प्रदीप कुमार राय पुलिस अधीक्षक यातायात हरिद्वार, दीपिका सिंह धर्मपत्नी अभय प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी नगर, जितेन्द्र जोशी प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन एवं अन्य जनपद की महिला पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारी उपस्थित थे।