जिलाधिकारी सी रविशंकर ने हरिद्वार वासियों को दी होली की शुभकामनाएं




Listen to this article

नवीन चौहान.
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने सभी हरिद्वार वासियों को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि रंगों का पर्व सभी के जीवन को खुशियां से सराबोर करें. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी शांतिपूर्ण तरीके से इस पर्व को मनाए. कोरोना संक्रमण के चलते कोविड-19 की गाइड लाइन पालन करें.

जिलाधिकारी सी रविशंकर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस समय कोरोना संक्रमण के केस बढ़ते जा रहे हैं। इस पर काबू पाने के लिए जरूरी है कि हम सभी कोरोना गाइड लाइन का पालन करें। कोरोना से बचाव के लिए मास्क का इस्तेमाल स्वयं भी करें और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें। घर से बाहर तभी निकले जब जरूरी कार्य हो। बाजारों में भीड़भाड़ वाले स्थानों पर उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की।