नवीन चौहान.
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गंगोत्री विधायक गोपाल रावत का अकास्मिक निधन हो गया। उनके निधन का समाचार सुनकर पार्टी कार्यकर्ताओं को गहरा दुख हुआ है। उनके निधन से सम्पूर्ण भाजपा परिवार को अपूर्णीय क्षति हुई है। इस संबंध में भाजपा कार्यालय की ओर से भी जानकारी साझा करते हुए कहा गया कि भगवान दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें, और शोकाकुल परिजनों को दुख सहने की शक्ति और धैर्य प्रदान करें।
गंगोत्री से भाजपा विधायक रहे गोपाल रावत का गुरुवार को देहरादून के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। उनके निधन पर राजनीतिक व सामाजिक संगठन ने शोक की लहर दौड़ गई।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने टवीट कर कहा कि बड़े दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे साथी और मेरे अनुज गंगोत्री विधायक गोपाल रावत जी का आज निधन हो गया। गोपाल जी पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। मेरे लिए ये एक व्यक्तिगत क्षति है और मैं दिवंगत आत्मा की सद्गति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।
- हिंदी दैनिक अखबार पथ प्रवाह जनता से सीधा कर रहा सरोकार
- कबाड़ी बाजार में वेश्यावृत्ति के धंधे का खुलासा, 17 महिलाओं को कराया मुक्त
- किसानों और युवाओं के कल्याण के लिए हम पूरी तरह से कटिबद्ध: त्रिवेंद्र
- 2027 कुंभ मेले को दिव्य और भव्य बनाने की तैयारी, मुख्य सचिव ने दिये ये निर्देश
- उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग का मास्टर प्लान, दुकानदारों के चालान और मुकदमे का प्रावधान
