नवीन चौहान.
उत्तराखंड में अचानक मौसम में आए बदलाव के बाद उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और टिहरी जिले में अतिवृष्टि ने जमकर कहर बरपाया। मूसलाधार बारिश होने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। तेज बारिश से कई गांवों को भारी नुकसान पहुंचा है। कई स्थानों पर गेहूं की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। चिन्यालीसौड़ प्रखंड के कुमराड़ा गांव के ऊपरी हिस्से में अतिवृष्टि से बरसाती नाले में उफान आने से गांव में अफरा तफरी मच गई।
गाजणा क्षेत्र के कमद गांव में भी अतिवृष्टि से घर-दुकानों में पानी घुस गया। सोमवार शाम को अचानक मौसम में आए बदलाव के बाद विभिन्न हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई। चिन्यालीसौड़ प्रखंड के कुमराड़ा गांव के ऊपरी हिस्से में अतिवृष्टि से गांव के बीच बहने वाले बरसाती नाले में उफान आ गया, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। बरसाती नाले के तटबंध लांघ कर बरसात का पानी और मलबा घर-दुकानों में घुसा गया। वहीं दूसरी ओर रूद्रप्रयाग के नरकोटा और खाकरा में बादल फटने की सूचना मिल रही है। प्रशासन का कहना है कि सूचना के आधार पर मौके पर पहुंच की स्थिति का जायजा लिया जाएगा, राहत और बचाव कार्य शुरू कराया गया है। अभी किसी जानमाल के हानि की सूचना नहीं है।
- हरिद्वार का मास्टर प्लान 2041: जगजीतपुर रोड़ लक्सर पर होगा विकास, रोडवेज बस स्टैंड पर
- निजी स्कूल प्रबंधन घुटनों के बल आया, जिलाधिकारी ने शिक्षिका को न्याय दिलाया
- देश राज्यों से 10 बड़ी खबरें, जानिए कहां क्या हुआ
- अदाणी समूह केदारनाथ में बनायेगा देश का पहला 3S ट्राइ-केबल रोपवे
- सांसद त्रिवेंद्र रावत बोले दीपावली पर्व: स्वदेशी उत्पादों से घर सजाकर आत्मनिर्भर भारत का संकल्प