हरिद्वार में 18 से 44 साल की आयु का वैक्सीनेशन अभियान शुरू, घर बैठे करें पंजीकरण




Listen to this article


नवीन चौहान
हरिद्वार में 18 से 44 साल की आयु वर्ग का वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो गया है। आप घर बैठे ही पंजीकरण कर सकते है। बहादराबाद ब्लाक में 18 से 44 साल तक उम्र के लोगों का निम्न सेशन साइट पर वैक्सीन उपलब्धता के आधार पर Covid-19 टीकाकरण किया जाएगा। प्रेम नगर आश्रम. रघुनाथ मंदिर पांडे वाला ज्वालापुर में वैक्सीनेशन सोमवार से प्रारंभ हो जायेगा। लेकिन सभी को अपना पंजीकरण कराना जरूरी है। ऐसे में आप अपना पंजीकरण करा ले। जिस प्रकार डोज आयेगी आपको लगती जायेगी।जिला प्रशासन की ओर से वैक्सीनेशन कराने की सभी तैयारियां चल रही है। निम्नलिखित लिंक से अपना पंजीकरण आज ही करवा लें। दिनांक 10/5/2021 से वैक्सीनेशन का लाभ मिल सके। https://selfregistration.cowin.gov.in/
एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया गया है। पंजीकृत लोगों को टीकाकरण किया जायेगा।