नवीन चौहान
हरिद्वार लक्सर मार्ग पर एक पैदल व्यक्ति के बाइक की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही कनखल पुलिस ने घायल को अस्पताल भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटनाक्रम के मुताबिक एक व्यक्ति लक्सर रोड़ पर अजीतपुर के पास सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार लक्सर से हरिद्वार की ओर आ रही थी। पैदल व्यक्ति बाइक की चपेट में आ गया। बाइक की स्पीड तेज होने के चलते नियंत्रित नही हो गई। व्यक्ति दूर जा गिरा। आसपास के लोगों ने तत्काल घायल को संभाला और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी, वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत, जगजीतपुर चौकी प्रभारी सतेंद्र नेगी व तमाम पुलिसकर्मी घटनास्थल पहुंचे। घायल को अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त बलवीर 50 साल निवासी जियापोता के रूप में हुई है। शव को मोर्चरी में रखा गया है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। बाइक सवार को हिरासत में ले लिया गया है।
बाइक पर निकले इंचार्ज और एसएसआई
घायल बलवीर की जिंदगी बचाने के लिए जगजीतपुर चौकी प्रभारी सतेंद्र नेगी बाइक पर निकल गए तो वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेंद्र रावत एक स्कूटी पर लिफ्ट लेकर घटनास्थल पहुंचे। थाना प्रभारी कमल कुमार लुंठी को सूचना मिली तो वह मौके पर रवाना हो गए। पुलिस ने घायल को बचाने के लिए तत्काल मौके की ओर दौड़ लगा दी। लेकिन पुलिस की मेहनत पर अनहोनी भारी पड़ी। घायल के जीवन को बचाया नही जा सका।


