हरिद्वार की दो महिलाएं बड़ी खतरनाक, आपके बच्चों को बेच रही स्मैक, गिरफ्तार




Listen to this article


गगन नामदेव
कनखल पुलिस ने दो महिला स्मैक तस्करों को दबोचा है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। स्कूटी वाहन और बरामद स्मैक को सीज कर दिया गया है। महिला दारोगा अनिता शर्मा ने आरोपी महिला तस्करों को दबोचने के लिए जाल बिछाया था। जिसके चलते दोनों महिलाओं को पुलिस ने दबोचने में कामयाबी पाई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस के आदेशानुसार अवैध रूप से नशीले पदार्थो की तस्करी व बिक्री करने वाले अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर कमलेश उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी नगर अभय प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना कनखल क्षेत्रान्तर्गत प्रभारी निरीक्षक कनखल कमल कुमार लुंठी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान बदला हुआ नाम सोनिया व गीता निवासी ग्राम बैलई थाना उमरी बेगम जिला गोण्डा उप्र हाल निवासी-जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार को स्कूटी नंबर यू0के0-08एयू-5265 से अवैध रूप से स्मैक की तस्करी करते हुए माया विहार तिराहा कनखल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणसें के कब्जे से 50 ग्राम स्मैक, एक डिजिटल तराजू, 20,000/- रुपये नगद बरामद हुये।
पुलिस टीम
1.वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेन्द्र सिह रावत थाना कनखल हरिद्वारत्र, उप निरीक्षक सत्येन्द्र नेगी, कांस्टेबल जयपाल सिंह, हरेंद्र सिंह, पूजा शर्मा