चार इंस्पेक्टरों के तबादले, राजेश शाह को मिली नगर कोतवाली की जिम्मेदारी




Listen to this article

गगन नामदेव
एसएसपी हरिद्वार ने जनपद में तैनात चार इंस्पेक्टरों के तबादले किये हैं, जबकि एक एसएसआई का तबादला किया गया है। जानकारी के अनुसार हरिद्वार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह को रुड़की गंगनहर कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। उनके स्थान पर रूडकी सिविल लाइंस प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह को नगर कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है।
कोतवाली गंगनहर के प्रभारी निरीक्षक मनोज मेनवाल को प्रभारी निरीक्षक शिकायत प्रकोष्ठ साइबर प्रकोष्ठ हरिद्वार भेजा गया है। प्रभारी निरीक्षक थाना पथरी अमर चंद शर्मा को रुड़की सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है कोतवाली गंगनहर के वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवराज शर्मा को थाना अध्यक्ष पथरी की जिम्मेदारी दी गई है।