योगनगरी में 242 ब्लड यूनिट किया गया रक्तदान, युवाओं ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा




Listen to this article

नवीन चौहान
योगनगरी ऋषिकेश में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में लगभग 242 ब्लड यूनिट एकत्रित कर युवाओं ने विश्व रक्तदान दिवस परब्लड बैंक का सहयोग किया। मेयर ऋषिकेश अनिता ममगाई द्वारा आयोजित सेवा ही संगठन के अंतर्गत इस शिविर में युवाओं का खासा उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर 50 से अधिक बार रक्तदान करने वाले लगभग एक दर्जन रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया।
आज जिस प्रकार से युवा वर्ग रक्तदान के लिए आगे आ रहा है उसने कहीं न कहीं ब्लड बैंकों की चिंता को कम किया है। रक्तदान शिविर में हिस्सा लेने के बाद पर्यावरण को स्वच्छ एवं स्वस्थ रखने के लिए वृक्षारोपण किया गया। रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए ब्लड बैंक की पूरी टीम का भी मैं, बहुत-बहुत धन्यवाद प्रकट करता हूँ।
इस दौरान कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री बहन इंदिरा हृदयेश जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। शिविर में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल भी उपस्थित रहे।