जनपद की 4 सड़कों का होगा कायाकल्प, शासन ने जारी की धनराशि




Listen to this article

मेरठ।
जिलाधिकारी के बालाजी ने बताया कि शासन स्तर से राज्य सड़क निधि से जनपद मेरठ के 4 मार्गों के कार्यों हेतु 61 करोड़ 71 लाख 85 हजार रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के साथ चालू वित्त वर्ष में राज्य सड़क निधि से 17 करोड़ 92 लाख 41 हजार रूपये की धनराशि अवमुक्त किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस संबंध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन, लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि इन चार कार्यों में जनपद मेरठ में हस्तिनापुर से सैफपुर करमचंदपुर मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, मवाना जयसिंहपुर मिर्जापुर मार्ग से माता भद्रकाली मंदिर मार्ग का निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण, मवाना जयसिंहपुर मिर्जापुर मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण तथा नया गांव मखदुमपुर मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कार्यों को निर्धारित एवं अनुमोदित मानकों में अनुरूप कराया जाए। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा कार्य को समय से पूर्ण कराया जाए।