केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक का इस्तीफा




Listen to this article


नवीन चौहान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रीमंडल का विस्तार करने में केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की छुटटी दे दी। हालांकि डॉ निशंक का पिछले कुछ माह से स्वास्थ्य खराब चल रहा है। चिकित्सकों ने भी आराम करने की सलाह दी। जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका विभाग किसी दूसरे सांसद को देने का मन बनाया है। डॉ निशंक ने शिक्षा मंत्रालय लेने की सबसे बड़ी वजह उनका खराब स्वास्थ्य है। कोरोना संक्रमण के बाद से डॉ निशंक बेहद कमजोर हो चुके है। चिकित्सकों ने उनको आराम करने की सलाह दी। जिसके चलते शिक्षा विभाग के कार्य प्रभावित हो रहे है। वैसे बताते चले कि डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री के पद पर कार्य करते हुए बेहद की प्रभावशाली कार्य किए। नई शिक्षा नीति को लागू कराने में उनका अहम योगदान है। शिक्षा के उन्नयन की दिशा में डॉ निशंक हमेशा संजीदा रहे।