नवीन चौहान
हरिद्वार के मोरा तारा ज्वैलर्स के शोरूम में डकैती डालने वालों ने योजनाबद्ध तरीके से प्लान बनाया। बदमाशों ने अपने दिमाग के पूरे घोड़े दौड़ाकर पुलिस को चकमा देने की तैयारी की। वारदात को अंजाम देने के बाद एक दूसरे से अलग—अलग होकर भागने का प्लान बनाया। बदमाशों ने अपनी पहचान बदलने के लिए कपड़े तक बदल डाले। लेकिन बदमाश कितने भी शातिर क्यो ना हो आखिरकार पुलिस के लिए सबूत छोड़ ही जाते है। ऐसा ही कुछ इस वारदात के बाद भी हुआ। बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। बदमाशों के हुलिये की पहचान करने के लिए कपड़े और जूते सभी को बारीकी से देखा। फिलहाल डीआईजी नीरू गर्ग घटनास्थल पर पहुंचकर पूरी जानकारी हासिल करेंगी। जिसके बाद बदमाशों को पकड़ने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स पुलिस को देंगी।
जिसके बाद पुलिस टीम ने अपना इंवेटीगेशन शुरू किया। शोरूम के आसपास और हरिद्वार के विभिन्न मार्गो में लगे कैमरों को खंगाला तो बदमाशों की पहचान होती चली गई। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश एक दूसरे से अलग—अलग हो गए। दो बदमाश हरिद्वार के विष्णु घाट और मोती बाजार मार्ग से गुजरे। वारदात के बाद बदमाशों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए कपड़े बदल लिए। हालांकि जूते व जींस पुराने ही पहनकर रखे। जबकि दो बदमाश रूड़की की तरफ भाग निकले। जबकि दो बदमाश किसी दूसरे रास्ते से होकर निकले। कुल मिलाकर देखा जाए तो छह बदमाशों ने दो—दो की जोड़ी एक साथ निकली। हालांकि बदमाशों की एक बाइक अस्पताल से बरामद हो गई है। पुलिस इस बाइक के सहारे बदमाशों की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। सबसे बड़ी बात बदमाशों के दुस्साहस की पराकाष्ठा की है। हरिद्वार के सबसे व्यस्ततम क्षेत्र में शंकर आश्रम से चंद कदमों की दूरी पर मोरा तारा ज्वैलर्स के भव्य शोरूम में वारदात को अंजाम दिया।
इस शोरूम में हथियारों से लैस सुरक्षाकर्मी की तैनाती है। सुरक्षाकर्मी को किस प्रकार काबू करना है, यह योजना भी बदमाशों ने बनाई थी। सुरक्षाकर्मी की कनपटी पर तमंचा लगाने के बाद पूरे शोरूम में बदमाशों का कब्जा था। बदमाशों के हथियार देखकर शोरूम कर्मचारी मुकाबला करने की साहस नही जुटा पाए। यही कारण रहा कि बदमाश वारदात को अंजाम देने में सफल हो गए। लेकिन इससे भी बड़ी बात कि शोरूम में डकैती हो गई और बदमाश भीतर घुस गए लेकिन आस पड़ोस को भनक तक नही लग पाई।
एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस के निर्देशों पर एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी चंद चंद्राकर नैथानी व सीआईयू की टीम बदमाशों को पकड़ने में जुटी है। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि बदमाश शातिर है। लेकिन पुलिस ने काफी सबुत जुटा लिए है। पुलिस जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लेगी।
ज्वैलर्स के शोरूम में डकैती डालने वाले बदमाश शातिर, खुली पोल



